उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में आज चरक अस्पताल में नैत्र ऑपरेशन थियेटर एवं पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का उद्घाटन सम्पन्न


 


उज्जैन 26 जनवरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया तथा विधायक श्री पारस जैन  ने आज दशहरा मैदान मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद जिला अस्पताल के चरक अस्पताल में पाँचवी मंजिल पर नैत्र ऑपरेशन थियेटर तथा तीसरी मंजिल पर मातृ उच्च निर्भरता ईकाई पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का उद्घाटन फीता काटकर किया। अतिथियों ने थियेटर एवं वार्ड का निरीक्षण भी किया। नैत्र ऑपरेशन थियेटर में अतिथियों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. महावीर खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post