खांसी, बुखार, कम वजन होना, रात्रि में पसीना आना की शिकायत होने पर अनिवार्य रूप से जांच करवायें



 

उज्जैन: 28 जनवरी: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में सभी सीएचओ को ओपीडी से 4% सम्भावित टीबी मरीजों का चिन्हांकन कैसे किया जाता है बताया गया। राष्ट्र से 2025 तक क्षय उन्मूलन के लिए मिशन मोड में कार्य करने की ज़रूरत पर जोर दिया। पूरे विश्व मे जितने टीबी के रोगी है,उसका 27 प्रतिशत रोगी भारत मे हैं। मृत्यु भी इसी अनुपात में होती है। बच्चों की टीबी के प्रकरण में देश 22% भार वहन करता है। समस्त टीबी पेशेंट चाहे वह प्राइवेट सेक्टर में उपचार ले रहा है या पब्लिक सेक्टर में, उसे स्टैंडर्ड टीबी केअर मिलना ही चाहिए। प्रत्येक टीबी पेशेंट को उपचार के दौरान 500 रुपये महीना पोषण सहायता राशि,पूर्ण उपचार, समस्त जांचे जो स्थानीय स्तर एवं मेडिकल कॉलेज ग्वालियर भेजकर करवाई जाती है, निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त दवा खिलाने वाली आशा कार्यकर्ता को 1000 रुपये यूनिक नोटिफिकेशन करने पर प्राइवेट चिकित्सक को प्रति केस500 रु की राशि प्रदान की जाती है।

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुनीता परमार द्वारा बताया गया कि  बहुत ही सामान्य लक्षणों के आधार पर टीबी की संभावना की जा सकती है,जैसे 15 दिन की खाँसी, बुखार, वजन कम होना, रात को पसीना आना आदि। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिये कि इन लक्षणों वाले मरीजों को आगे आ कर खकार की जांच करवाये एवं समय रहते बीमारी से मुक्ति पाये। अनुपचारित रोगी 1 वर्ष में 10 से 15 नये टीबी के रोगी समाज मे पैदा के देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post