रेलवे स्टेशन पर लगी आटोमैटिक मशीन


 
 

 


निर्धारित राशि डालने पर सामान आयेगा बाहर

उज्जैन। रेलवे स्टेशन के निर्गम द्वार के पास यात्रियों की सुविधा के लिये आटोमैटिक मशीन लगाई गई है जिसकी खासियत यह कि निर्धारित राशि मशीन में डालने पर सामान अपने अपन बाहर आ जायेगा। इस मशीन के डिस्प्ले में कांच लगा है जिसमें देखकर मशीन में रखा सामान सैनेटाइजर, मास्क आदि सामान की कीमत जान सकते हैं। प्रत्येक सामान की कीमत और नंबर मशीन में दर्जन करने के साथ निर्धारित राशि मशीन में नोटों के रूप में डालना होती है और राशि मशीन में जाते ही डिस्प्ले में दिख रहा सामान बाहर आ जाता है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये इस प्रकार की आटो मैटिक मशीन स्थापित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post