राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया



 


 उज्जैन 25 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग नईदिल्ली के निर्देश अनुसार 25 जनवरी को 11वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्रसिंह दांगी ने नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड भेंट किये। साथ ही श्रेष्ठ कार्य करने वाले निर्वाचन अधिकारियों एवं बीएलओ को सम्मानित किया गया।

अतिथियों द्वारा निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री रमेश राय, कम्प्यूटर सेक्शन में कार्यरत प्रतीक व्यास, श्री आनन्द गोठी, बीएलओ श्री मुबारिक अली, घनश्याम गोयल, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र जैन, पदमसिंह आंजना, ऋषिकेश शर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा, साबिर मोहम्मद, पंकजसिंह कुशवाह, विक्रमसिंह राठौर, हेमन्त अजमेरी, मधुसूदन बैरागी, प्रियंका निगम, संदीप उपाध्याय, संगीता श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post