बिजली फॉल्ट और ट्रिपिंग मामले में बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अब फील्ड अधिकारियों की जवाबदारी तय होने लगी है। एसई सिटी सुनील त्रिवेदी ने स्पष्ट कर दिया कि कहीं भी फॉल्ट आने पर सुधार कार्य तत्काल होना जरूरी है। मेंटेनेंस कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फॉल्ट सुधार कार्य में अगर आधे घंटे से अधिक समय लगा तो वे खुद मौके पर जाएँगे। कोई बड़ा फॉल्ट होने पर अधिक समय लगता है तो जायज है मगर अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सुधार कार्य में विलंब हुआ तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि अधीक्षण अभियंता श्री त्रिवेदी ने पाँचों संभागों के अधिकारियों को सुबह 9 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद वे खुद सुबह 9 बजे किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जिन कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी सुबह समय पर नहीं पहुँच रहे हैं उन्हें फिलहाल समझाइश दी जा रही है।