कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त, पीडीएस के गेंहू का गोदाम किया सील





गुना - जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम ने एक व्यापारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर पीडीएस का राशन पकड़ा है। पीडीएस के गेंहू की कालाबाजारी की शिकायत पर देर रात खाद्य विभाग एवं प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई करते हुए गेहूं के गोदाम को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि इस गोदाम पर लंबे समय से गेहूं की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद चाचौड़ा एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर एक ट्रक में भी गेहूं की बोरियां भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।


वही जब मौके पर ट्रक में लोड किए गए गेहूं के बारे में जानकारी मांगी गई तो मौके पर उचित दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने गोदाम को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बता दें कि गुना जिले में लंबे समय से शासकीय गेहूं को कालाबाजारी करके खपाये जाने की शिकायत मिलती रही है। यह गेहूं बीपीएल कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध किया जाता है लेकिन ऐसे में माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि सरेआम गाड़ी में लोड करके बेचा जा रहा था। वहीं प्रशासन अब इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करता है ये देखने वाली बात होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post