नाला जाम, शिप्रा नदी में मिला गंदा पानी




 


उज्जैन।उज्जैन। रामानुजकोट से शिप्रा नदी की ओर आने वाला नाला कचरा फंसने से सुबह जाम हो गया जिस कारण नाले का गंदा पानी बहकर शिप्रा नदी में मिल गया जिससे रामघाट पर स्टोर नर्मदा का पानी दूषित हो गया। शिप्रा नदी के रामघाट, सुनहरी घाट, दत्त अखाड़ा और नृसिंह घाट पर प्रतिदिन देशभर से आने वाले सैकड़ों लोग स्नान, पूजन करते हैं। पिछले दिनों मकर संक्रांति पर्व स्नान के लिये पीएचई विभाग द्वारा शिप्रा नदी में स्टोर कान्ह के गंदे पानी को बहाकर नर्मदा का साफ पानी पाइप लाइन के माध्यम से शिप्रा नदी में स्टोर किया गया था। सुबह रामानुजकोट से शिप्रा नदी की ओर आने वाले नाले में कचरा फंसने की वजह से पानी नाले से ओवरफ्लो होकर सीधे शिप्रा नदी में जा मिला। इस दौरान यहां स्नान कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और गंदगी सड़क पर फैल गई। घाट पर सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों ने नाले पर लगी फर्शियां हटाकर सफाई कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक रामघाट पर स्टोर पानी पूरी तरह दूषित हो चुका था।

Post a Comment

Previous Post Next Post