लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम आयोजित हुआ, श्रेष्ठ कार्य करने वालों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया


 


 उज्जैन 25 जनवरी। लोक सेवा गारंटी के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंदसिंह भदौरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में सम्बोधित किया। उज्जैन जिले से एनआईसी के माध्यम से बृहस्पति भवन से सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, यूडीए सीईओ श्री सुजानसिंह रावत तथा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान शामिल हुए।

 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लोक सेवा गारंटी के लिये श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ता एवं अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संभाग स्तर से लोक सेवा केन्द्र के श्री दीपक जैन, खाचरौद की श्रीमती उषा जैन, समाधान एक दिन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना दलाल, लोक सेवा केन्द्र रतलाम के श्री प्रकाश छाबड़ा, रतलाम के श्री भूपेन्द्र अकोदिया तथा आगर के श्री अरूण त्रिवेदी को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post