उज्जैन 08 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार शुक्रवार को उज्जैन जिले के तीन स्थानों बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल और तराना के सिविल हॉस्पिटल में कोविड-19 वेक्सीनेशन का ड्रायरन ट्रायल किया गया। इस दौरान संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा और कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय में किये जा रहे कोविड-19 वेक्सीनेशन के ड्रायरन ट्रायल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने उक्त सेन्टर पर पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
उज्जैन जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ कोविड-19 वेक्सीनेशन का ड्रायरन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 वेक्सीनेशन बूथ की तैयारियों के अन्तर्गत प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक उक्त तीनों स्थानों पर कोविड-19 वेक्सीनेशन का ड्रायरन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। ड्रायरन के पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्था प्रोटोकाल अनुसार की गई। इस हेतु कार्य योजना, लॉजिस्टिक एवं टीम गठित कर प्रत्येक बूथ के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त कर मॉनीटरिंग दल बनाये गये। उल्लेखनीय है कि कोविड वेक्सीनेशन बूथ पर भारत शासन की कोविड-19 वेक्सीनेशन की गाईड लाइन के अनुसार दिये गये निर्देशों के तहत समस्त गतिविधियों का ड्रायरन किया गया। इसमें वेक्सीन लगवाने के लिये टीकाकरण सत्र स्थल पर उपस्थित होने से टीका लगवाने के बाद तक के सभी चरणों का पूर्वाभ्यास किया गया।
टीका लगवाने के लिये पंजीयन, दस्तावेज का परीक्षण, टीकाकरण हेतु प्रतीक्षा, टीकाकरण करवाना, टीकाकरण के पश्चात 30 मिनिट ऑब्जर्वेशन में रोकना तथा इसके पश्चात टीकाकरण स्थल छोड़ना आदि ड्रायरन ट्रायल में शामिल था। ड्रायरन में 25 से 30 लोगों को प्रतीकात्मक रूप से टीके लगाये गये।