नई शराब नीति के प्रस्तावों ने सियासी माहौल को गरमा दिया



 


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं द्वारा की जा रही शराब बंदी की मांग के बीच आबकारी  विभाग द्वारा बनाई  गई नई शराब नीति के प्रस्तावों ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। शराब की ऑनलाइन बिक्री के प्रस्ताव की बात सामने आने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला किया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मै तो शुरू से कहता हूँ कि शिवराज सरकार में लोगों को घर-घर राशन भले ना मिले लेकिन शराब ज़रूर मिलती है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन ट्वीट कर शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया है उन्होंने पहला ट्वीट किया – एक तरफ़ तो बाते कभी शराबबंदी की, कभी शराब की दुकानों को कम करने की, कभी शराब के ख़ात्मे की, लेकिन दूसरी तरफ़ काम निरंतर शराब के व्यवसाय को बढ़ाने का ? कभी शराब की दुकाने बढ़ाने का प्रस्ताव और अब होम डिलेवरी की तैयारी ?मै तो शुरू से कहता हूँ कि शिवराज सरकार में लोगों को घर-घर राशन भले ना मिले लेकिन शराब ज़रूर मिलती है। कमलनाथ ने दूसरा ट्वीट किया – शराब प्रेमी शिवराज सरकार में कोरोना महामारी में भी भले धार्मिक स्थल बंद रहे, व्यापार- व्यवसाय बंद रहे, शादी के आयोजन नहीं हुए आखिरी ट्वीट में कमलनाथ ने कहा – कर्फ़्यू रहा लेकिन शराब की दुकाने देर रात तक निर्बाध रूप से चालू रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post