उज्जैन। बीती रात नगर निगम ने गोपाल मंदिर से लगी हुई 18 दुकानों के मालिकों की दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया है इसमें निर्देश दिया गया है कि दुकान तत्काल खाली कर दें क्योंकि दुकानें जर्जर हो चुकी है। रातों रात लगाई नोटिस से व्यापारियों में नाराजगी है उनका कहना है कि अचानक नोटिस लगाने से वह कहां जाएंगे। उन्हें नोटिस विधिवत दिया जाना चाहिए था।
इस संबंध में सभी दुकान संचालक नगर निगम कमिश्नर से लेकर मिलेंगे। यहां दुकान संचालित करने वाले बल्ली भाई, ताहिर भाई, प्रेमनारायण, चांदमल गुप्ता, अमित, बालकृष्ण, कंचन ज्वेलरी, टकसाली, सर्वेश, मनोज शाह, हेमू सोनी, श्रेय कुमार, मुकेश, तोतला आदि ने बताया कि उक्त दुकानें सिंधिया देव स्थान ट्रस्ट की है और १५० साल पुरानी है। हम लोग वर्षों से यहां व्यवसाय करते आ रहे हैं। जबकि निगर निगम ने १५ दिनों में दुकानों से सामान हटाने का नोटिस रात में चिपकाया है। इस पर किसी के हस्ताक्षर भी नहीं है।