उज्जैन 17 जनवरी। साईकल रैली एवं पदयात्रा को आई जी श्री राकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना किया ।साईकल रैली महानंदा खेल के मैदान से होते हुए माल के सामने से तीनबत्ती ,टावर चोक होते हुए शहीद पार्क पर समाप्त हुई ।जबकि पदयात्रा जिसमे मुख्यरूप से जिलाकार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ,सहायक संचालक श्री एस ए सिद्दीकी ,महिला अपराध प्रकोष्ट पुलिस उप अधीक्षक सोनू परमार,सीडीपीओ शहर श्रीमती झनक सोनाने ,मीना निगम , परिवीक्षा अधिकारी प्रियंका त्रिपाठी , सरंक्षण अधिकारी अमृता सोनी ,मृणाल भिलाला गौरव मित्तल ,वनस्टॉप से पूनम ,नरगिस,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शौर्य दल के सदस्यो ने माधव नगर चिकित्सालय होते हुए शहीद पार्क पर पदयात्रा समाप्त की ।
शहीद पार्क पर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि मप्र शासन द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध के विरुद्ध जनजागरण कार्यक्रम 11 जनवरी 21 से प्रारंभ हुआ है जो लगातार चलेगा ,उसी की शृङ्खला में यह कार्यक्रम रखे गए है ताकि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के सबंध में लोगो को जागरूक किया जाये ।इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान सबसे पहले डी आ ई जी श्री मनीष कपूरिया ने हस्ताक्षर कर शुभारम्भ किया एवं सभी लोगो को शपथ दिलवाई गई ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिनेश दिग्गज द्वारा किया जाकर लोगो को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के खिलाफ आगे आने का आव्हान किया । आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर्मिन्दर सिंह ने माना ।