कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन किया





उज्जैन 24 जनवरी। रविवार को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर वहां सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान मुख्य समारोह की रिहर्सल की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाईड लाइन को ध्यान में रखकर किया जाना जरूरी है। गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा प्रस्तुति नहीं दी जायेगी। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय तरीके से किया जाये, लेकिन साथ ही कोविड गाईड लाइन का भी पालन सुनिश्चित किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post