सफाई अभियान की शुरुआत….सांसद फिरोजिया के साथ निगम आयुक्त सिंघल ने लगाई झाड़ू


 




सफाई अभियान की शुरुआत….सांसद फिरोजिया के साथ निगम आयुक्त सिंघल ने लगाई झाड़ू


स्वच्छता की शपथ ली


उज्जैन। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत सुबह सांसद अनिल फिरोजिया ने पुलिस कंट्रोल रूम से सफाई अभियान की शुरूआत की। हाथों में झाडू लेकर सांसद ने सड़क की सफाई की तो नगर निगम आयुक्त सिंघल ने गटरों से कचरा निकाला।शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिये नगर निगम द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।


इसी के अंतर्गत सुबह सांसद अनिल फिरोजिया की उपस्थिति में नगर निगम आयुक्त अपनी टीम के साथ फ्रीगंज क्षेत्र पहुंचे और सफाई अभियान की शुरूआत की। सांसद अनिल फिरोजिया ने पुलिस कंट्रोल रूम से हाथों में झाडू थामी और माधव नगर अस्पताल, घासमंडी चौराहा होते हुए लोकशक्ति भवन से शहीद पार्क तक सफाई करते हुए पहुंचे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल भी सांसद के साथ चलते हुए गटरों से कचरा निकालते नजर आये। सफाई कंपनी के कर्मचारी भी सड़कों से पन्नी व अन्य कचरा बीन रहे थे, लेकिन नगर निगम के उपायुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरे समय ठंड से बचने के लिये पेंट व जाकेट की जैब में हाथ डालकर भीड़ के पीछे पीछे चलते नजर आये। सफाई अभियान के अंतर्गत ही सायकल रैली भी निकाली गई जिसमें स्वच्छता संबंधी संदेश शहरवासियों को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post