आगर-मालवा, /पात्र हितग्राहियों को निर्धारित दर, मात्रा एवं समय पर खाद्यान्न सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने एवं अन्न उत्सव के आयोजन हेतु उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं का प्रशिक्षण मांगलिक भवन, मार्केटिंग सोसायटी छावनी आगर में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुआ। उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं को बताया गया कि प्रतिमाह 7 एवं 9 तारीख को अन्नोत्सव आयोजित किया जाए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं निगरानी समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जा कर अन्नोत्सव के नोडल अधिकारी की उपस्थिति में दुकान का शुभारंभ पीओएस मशीन में फिंगरप्रिंट लगाकर उपस्थिति दर्ज करते हुए उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण किया जाए। दुकान में प्राप्त की गई राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन भी किया जाए। तत्पश्चात उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरित की जाएगी और उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में मूल नियमित सामग्री दी जाएगी। वितरण प्रणाली से जुड़ी अन्य जानकारी प्रशिक्षण में दी गई।
इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार, सहकारिता उपायुक्त वैशाली जैन, एलएस ठाकुर सहकारिता बैंक नोडल सुरेश शर्मा सहित सभी सेल्समैन वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे।