मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में गणतंत्रदिवस मनाया गया



 


उज्जैन- उज्जैन में मंडी केंद्र पर मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के जिला प्रबंधक और शाखा प्रबन्धक कार्यालय में झण्डा वंदन का कार्यक्रम किया गया और समस्त स्टाफ ने उपस्तिथि होकर राष्ट गान किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा झण्डा फहराया गया और उद्बोधन दिया गया ।                                                         

 इस अवसर पर जिला एवं शाखा प्रबन्धक श्री वर्मा जी एवं कुशवाह मैडम जी , जितेंद्र जी ,  समीर खान जी , गणपत लाल जी  कमलेश जी , देवड़ा जी और समस्त स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित थे । झण्डा वंदन कार्यक्रम के पश्चात समस्त स्टाफ का स्वरापहार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post