उज्जैन 23 जनवरी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ला ने आज दशहरा मैदान पर जाकर गणतंत्र दिवस की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उनके विभाग द्वारा निकलने वाली झांकियों को समय-पूर्व दशहरा मैदान पर लाकर खड़ी करें। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह में दो सांस्कृतिक कार्यक्रम रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इन कार्यक्रमों में स्कूल के छोटे बच्चों को शामिल नहीं किया जाये। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह में परेड का आयोजन होगा, झांकियां निकाली जायेंगी। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से सम्बन्धित, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सम्मान योजना पर आधारित, नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर आधारित, उद्योग विभाग द्वारा पोहा क्लस्टर पर केन्द्रित, जल संसाधन विभाग द्वारा इन्दौख बैराज पर आधारित, स्कूल शिक्षा द्वारा हमारा विद्यालय थीम पर तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत प्याज पर आधारित व उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा नये प्रोजेक्ट एवं कोरोना पर आधारित झांकियां निकाली जायेंगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Tags
Hindi News