होटल के गार्डन में एक तरफ चल रही थी शादी, दूसरी तरफ जुआं


 




उज्जैन। इंदौर रोड स्थित गार्डन में एक तरफ शादी समारोह चल रहा था दूसरी तरफ एक दर्जन से अधिक लोग जुआं खेल रहे थे। नीलगंगा पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर 25 हजार से अधिक रुपये बरामद किया।पुलिस ने बताया होटल विक्रमादित्य इंदौर रोड में शादी समारोह था। रात में सूचना मिली कि गार्डन में कुछ जुआं खेल रहे हैं।


जिसके बाद पुलिस टीम ने गार्डन में घेराबंदी की और यहां से जुआं खेल रहे विशाल पिता नंदकिशोर बैरागी निवासी विश्वबैंक कालोनी, मनोहर पिता गोपाल सिंह निवासी वर्धमान नगर, इमरान पिता भूरे खां निवासी बेगमबाग, शाहीद पिता साबिर अंसारी निवासी केडी गेट, उमेश पिता पदमसिंह निवासी सुदामा नगर, मंगेश पिता योगेन्द्र परिहार निवासी राजीव नगर, इमरान पिता अशोक निवासी नामदारपुरा, अख्तर पिता मो. अशरफ रहमानी निवासी तोपखाना, वसीम पिता मो. सलीम निवासी बेगमबाग, दिनेश पिता बाबूलाल निवासी बाफना पार्क, आरिफ पिता मो. अयूब निवासी कसाईवाड़ा, विकास पिता नरेन्द्र ललावत निवासी देसाई नगर को गिरफ्तार कर इनके पास से 25200 रुपये व उपकरण बरामद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post