प्रदेश के धार जिले से बड़ी खबर मिल रही है। यहां हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी ने खुद को गोली मार ली, आनन-फानन ड्यूटी पर तैनात आरक्षक निसरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत बड़वानी जिला चिकित्सालय रैफर किया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद चौकी में हड़कंप मच गया है। हेड कांस्टेबल ने यह कदम क्यों उठाया स्पष्ट नही है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
कुक्षी तहसील की निसरपुर चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी ने आज बुधवार सुबह ड्यटी के दौरान पुलिस चौकी के मालखाने में जाकर खुद को सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े तो देखा रघुवंशी खून से लथपथ पड़े है, आरक्षक आनन फानन में निसरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति देखकर तुरंत ही उन्हें बड़वानी जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रघुवंशी की मौत के बाद चौकी में हड़कंप की स्थिति है
Tags
Hindi News