उज्जैन। उज्जैन जिले का पहला कोरोना का टीका जिला अस्पताल के वार्ड वाय कम कम सुपरवाइजर कैलाश सिसोदिया को लगाया गया। जबकि दूसरा टीका सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल को लगाया गया है। सुबह 11 बजे से शुरू हुए वैक्सीनेशन के तहत आज 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में किया जा रहा है। अभी शहर में केवल एक ही सेंटर है, जल्द ही इसकी संख्या इस सप्ताह में बढ़ा दी जाएगी। जिले में पांच सेंटर बनाए गए हैं।
वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने पर वार्ड ब्वाय कैलाश को पता लगा पहला टीका उन्हें ही लगने वाला है
बोले- मुझे कोई डर नहीं, पहले भी टीकाकरण और कोरोना संकट के दौर में काम कर चुका हूं
उज्जैन जिले में 5 सेंटरों पर आज से लग रहे है कोरोना वैक्सिन
हर सेंटर पर 100 लोगों को कोरोना वैक्सिन लगाए जा रहे है
एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सिन लगने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा
उज्जैन।शहर में कोरोना का पहला टीका 60 साल के वार्ड ब्वाय कम सफाईकर्मियों के सुपरवाइजर कैलाश सिसोदिया को लगने के साथ ही नया इतिहास बन गया है। जिला अस्पताल में कोरोना संकट के दौरान ड्यूटी करने वाले कैलाश ने बताया कि उन्हें रात 10 बजे कोरोना का टीका लगने की सूचना मिली थी सुबह 10बजे फोन करके यहां बुलाया गया। नर्सिंग कॉलेज में आने के बाद पता लगा कि उन्हें पहला कोरोना का वैक्सीन का लगाया जा रहा है।
उन्हें 240 शुगर है, लेकिन किसी तरह का कोई भय नहीं है। कैलाश का कहना है कि पहले भी कई बार वे टीकाकरण के अभियान में शामिल हो चुके हैं। उन्हें खुशी है कि वे कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले शहर के पहले व्यक्ति बन गए हैं। उनकी एक 45 साल की बेटी और एक बेटा है। बेटा ड्राईवर का काम करता है। पत्नी सुमनबाई अस्पताल की मैस में काम करती है। वे 80 के दशक से अस्पताल में नौकरी कर रहे हैं।
मंत्री, विधायक और सांसद पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर
शहर में शुरू होने वाले पहले वैक्सीनेशन के शुभारंभ के लिए मंत्री मोहन यादव,सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक पारस जैन,कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला पहुंचे। यहां उन्होंने पहला टीका लगवाने वाले सुपरवाइजर कैलाश से बातचीत की। इस दौरान विधायक पारस जैन ने उनसे बीमारी के बारे में पूछा। कैलाश ने शुगर 240 होने की जानकारी दी तो वे बोले, जांच करवाने के बाद वैक्सीनेशन कराएं। इस दौरान सीएमएचओ ने बताया कि वैक्सीन का कोई साइट इफेक्ट नहीं है।
नर्सिंग सेंटर में वैक्सीनेशन के लिए कर्मचारियों को मोटिवेट करने के लिए नर्सिंग स्टूडेंट ने कोरोना की लड़ाई को लेकर रंगोली बनाई थी। जो आर्कषण का केंद्र रही। नर्सिंग सेंटर में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ था।
पहली मंजिल पर वैक्सीनेशन
सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज कॉलेज की पहली मंजिल पर कोरोना टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। सीढिय़ों से चढ़ते ही हैंड सैनिटाइज करने के बाद वेटिंग रूम में स्वास्थ्यकर्मियों को बैठाया गया। करीब 20 लोगों को इस हाल में बैठाने की व्यवस्था है। दूसरे हाल में टीकारण की व्यवस्था की गई है। तीसरे हाल वेटिंग रूम में है, जहां टीका लगने के आधा घंटे तक टीका लगवाने वाला आब्र्जवेशन में रहेगा।