MP गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया नरोत्तम ने कहा, गलत करोगे तो रोकेंगे और ठोकेंगे

 
 


प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आई पत्थरबाजी की घटनाओं पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।नरोत्तम ने कहना है कि गलत करोगे, रोकेंगे और ठोकेंगे, इतना ध्यान रखें। जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी के पत्थर निकाले जाएंगे। यह सबक समाज में विध्वंस और खौफ फैलाने की सोच रखने वाले तत्वों को याद रखना होगा। प्रदेश में कानून का राज है। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाली ताकतों से अब सख्ती से ही निबटा जाएगा

नरोत्तम मिश्रा  प्रदेश में मिलावट माफिया , ड्रग माफिया और भूमि माफिया के बाद सरकार अब सहकारिता माफिया के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई शुरू करेगी। गृह निर्माण समितियों में घपलेबाजी कर भोले-भाले सदस्यों के प्लाट हड़पने वाले सहकारिता माफिया को सरकार जरूर सबक सिखाएगी।इंदौर में हुई ड्रग माफिया पर कहा कि यह एक बड़ी चोट है, इंदौर की पुलिस को बधाई। अगली कार्रवाई पान मसाला और सहकारिता माफ़ियायों पर होगी।नक्सली मूवमेंट पर कहा नक्सली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post