कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने 11 व्यक्तियों को 1-1 वर्ष के लिये जिला बदर किया




उज्जैन एक फरवरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के 11 व्यक्तियों को आगामी एक वर्ष के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश जारी किये हैं। इनमें थाना क्षेत्र पंवासा के सलमान पिता सलीम शाह, रोहित पिता राजेन्द्र जूनवाल, वकील पिता हजारीलाल, थाना क्षेत्र नरवर के दुलीचन्द पिता सेवाजी, थाना क्षेत्र जीवाजीगंज के अर्जुन पिता पीरूलाल मालवीय, थाना क्षेत्र माधव नगर के संदीप पिता ओमप्रकाश वर्मा, थाना क्षेत्र बिरलाग्राम नागदा के अंबाराम उर्फ अंबू पिता पूनाजी, रवि पिता भेरूलाल, आदर्श उर्फ चुंगा पिता सूरज, थाना क्षेत्र झारड़ा थाना क्षेत्र के पदमसिंह पिता ओंकारलाल आंजना एवं राघवी के राहुल पिता बाबूलाल को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। 


उक्त सभी व्यक्ति एक वर्ष तक उज्जैन जिले एवं उससे लगे हुए राजस्व जिले की सीमाओं में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करेंगे। यदि कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा हो तो पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे, किन्तु इसके पूर्व सम्बन्धित थाना क्षेत्र को लिखित में सूचना देनी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post