उज्जैन 16 फरवरी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन में 125 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। ग्राम उंडासा, बदरखा और पिंगलेश्वर के समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया कि उज्जैन के प्राचीन सप्त सागरों में से एक रत्नागर सागर है, जो उंडासा में स्थित है। उक्त जलाशय गर्मी के मौसम में सूख जाता है। काफी समय से जलाशय का गहरीकरण नहीं हुआ है। सभी ग्रामवासी जन-सहयोग से जलाशय का गहरीकरण करना चाहते हैं। इसीलिये ग्रामवासियों को प्रशासन की ओर से जलाशय के गहरीकरण की अनुमति प्रदाय की जाये। कलेक्टर ने इस पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जयसिंहपुरा निवासी रमेश पिता रामचन्द्र बागड़ी ने आवेदन दिया कि उनके मकान पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को डरा-धमकाकर काफी दिनों से जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर एसडीएम सिटी को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
पंवासा निवासी धापूबाई पति स्व.अंबाराम ने आवेदन दिया कि पिछले महीने उनके पति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। प्रार्थिया गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है तथा उनका एक पुत्र विकलांग है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पति के देहान्त के बाद उन पर आ गई है। अत: उन्हें आर्थिक सहायता दिलवाई जाये। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
तराना निवासी नर्मदा प्रसाद शिवहरे ने आवेदन दिया कि वे नगर परिषद तराना में सेवारत थे तथा तीन साल पहले सेवा निवृत्त हो चुके हैं, परन्तु उनके सातवे वेतनमान का बकाया एरियर उन्हें आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है। अस्वस्थ होने के कारण वे बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने में असमर्थ हैं, इसीलिये उन्हें बकाया राशि का भुगतान करवाया जाये। इस पर उप संचालक नगरीय प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पांड्याखेड़ी मक्सी रोड निवासी रमेशचन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण ने आवेदन दिया कि उनके 10 वर्षीय पुत्र की पिछले वर्ष सितम्बर में पीलिया खाल में पैर फिसलने से डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी। आवेदक मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहा है तथा अत्यन्त निर्धन होने के कारण बहुत परेशान है। उन्हें पुत्र की मृत्यु के पश्चात सहायता राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, अत: शीघ्र सहायता राशि प्रदाय की जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन नगर को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
काजीपुरा निवासी भगवानसिंह पिता रामचन्द्र ने आवेदन दिया कि उनके क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकान द्वारा उन्हें खाद्य सामग्री समय पर प्रदान नहीं की जाती है और दुकान संचालक द्वारा मनमाने ढंग से सामग्री का वितरण किया जाता है, अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार कलेक्टर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना और अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।