कुल 1,15,000 रूपए ऑनलाइन प्राप्त कर की धोखाधड़ी।
थाना जीवाजीगंज पुलिस नें किया पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेंन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं थाना प्रभारी जीवाजीगंज निरीक्षक मनीष मिश्र के नेतृत्व मे टीम गठित कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
इसी तारतम्य मे थाना जिवाजीगंज पर फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया गया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान आरोपी से हुई थी | आरोपी ने बताया था की वो BITCOIN सस्ते में दिलवा सकता है| यही बात करके उसने आवेदक को अपनी बातों में उलझाकर उससे अलग-अलग बार में कुल 1,15,000 रूपए ऑनलाइन प्राप्त कर लिए और इसके बाद आवेदक का नंबर ब्लाक कर दिया | इस घटनाक्रम की सूचना पर थाना जीवाजीगंज उज्जैन में अप.क्रमांक.55/21 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गयी |
यह साइबर अपराध घटित होने पर श्री पुलिस अधीक्षक उज्जैन तथा अति.पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा तत्काल प्रभावी विवेचना कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे| श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी जीवाजीगंज निरी.मनीष मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई उप.निरी.एडमिरल तोमर व आर मनीष यादव द्वारा बारीकी से तकनीकी विवेचना की गयी| विवेचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मालदा पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है| विवेचना में पाया गया है की गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी के ICICI bank के खाते को सील करवाया गया है | इस बिंदु पर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गुडगाँव तथा चंडीगढ़ मे भी इसी तरह की वारदात की गयी होना स्वीकार किया गया है | गुरुग्राम तथा चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क कर उनसे जानकारी प्राप्त की जा रही है |
उल्लेखनीय भूमिका -: निरीक्षक मनीष मिश्र, उनि एडमिरल तोमर तथा आर.मनीष यादव की सराहनीय भूमिका रही।