उज्जैन 02 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन के जरिये लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। समय पर प्रकरणों का हल नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाये। समाधान ऑनलाइन में उज्जैन संभाग के नीमच जिले के श्री रामेश्वरलाल की भैंस की मृत्यु होने पर समय पर बीमा क्लेम का भुगतान न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच कर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराये जाने के निर्देश दिये। नीमच जिला कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में अवगत कराया कि हाल ही में सम्बन्धित व्यक्ति को बीमा क्लेम का भुगतान करवा दिया गया है। प्रकरण लम्बित होने में पशुपालन विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी की गलती होने से समय पर बीमा क्लेम का भुगतान नहीं हो पाया था।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में इस प्रकार के और भी कई प्रकरण हो तो उनका निराकरण समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। कहीं भी प्रकरणों के निराकरण में गड़बड़ी न हो। गुमशुदा बालिकाओं के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाये। समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों में संवेदनशीलता रखते हुए तत्परता से प्रकरणों का निराकरण किया जाये। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वयं संज्ञान में लेकर ऐसे प्रकरणों का हल करने में त्वरित कार्यवाही कर समस्या का हल करें। मुख्यमंत्री ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले जिलों के अधिकारियों की प्रशंसा की और ठीक ढंग से प्रदर्शन नहीं करने वाले जिलों के अधिकारियों पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि वे प्रकरणों का निराकरण समय पर करें।
इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष से संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना आदि उपस्थित थे।