उज्जैन 12 फरवरी। उज्जैन प्रवास पर आये प्रदेश मंत्रिमण्डल के मंत्रियों एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा आज श्री महाकालेश्वर मन्दिर जाकर भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजन किया गया। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने वालों में गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्रम एवं खनिज मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री बीडी शर्मा, जनअभियान परिषद के अध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय आदि शामिल थे।