वेयर हाउस कॉर्पोरेशन की लापरवाही, कटनी में गरीबों के लिए आया एक हजार क्विंटल गेहूं रखे-रखे सड़ गया, वितरण पर रोक, लापरवाही की होगी जांच



 


मप्र : वेयर हाउस कॉर्पोरेशन की लापरवाही से बरही तहसील के उबरा वेयर हाउस में रखे एक हजार क्विंटल गेहूं में घुन लगने का मामला सामने आया है। 15 लाख रुपए के गेहूं को साफ कर राशन दुकानों में बंटवाने की तैयारी थी। कुछ लोगों द्वारा घुन लगे गेहूं को साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद इस मामले का खुलासा होने पर अधिकारियों ने वितरण पर रोक लगा दी है।

गेहूं खराब होने की वजह सही समय पर दवा का छिड़काव न होना व सही तरीके से सुरक्षा इंतजाम न होना बताया जा रहा है। वेयर हाउस में वर्ष 2019-20 के दौरान समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं रखा गया था। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि गेहूं के वितरण पर रोक लगा दी है। वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से भी जवाब-तलब किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post