उज्जैन । कोठी रोड स्थित तरणताल परिसर की नगर निगम स्वामित्व की पहली मंज़िल का हाल सिटी प्रेस क्लब को देने की माँग करते हुए आज निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल को ज्ञापन दिया गया ।
सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र क़ुल्मी, वरिष्ठ पत्रकार निरुक्त भार्गव, सचिन गोयल शैलेष व्यास, राजेश क़ुल्मी, सचिन कासलीवाल, उमेश चौहान, संजय माथुर, मयूर अग्रवाल ,सुदीप मेहता ,असलम खान , जयसिंह बेस, हरिमोहन ललावत, जय कोशल, अर्पण शर्मा ,निलेश सांघी, मनोज उपाध्याय, धर्मेन्द्र राठौर ,राहुल मिश्रा ने बताया कि उज्जैन में दो प्रेस क्लब है तथा तरणताल कोठी रोड स्थित भवन की पहली मंज़िल सिटी प्रेस क्लब को दी जाए जिसका जो भी किराया होगा वह सिटी प्रेस क्लब वहन करेगा । वर्तमान में यह स्थान अभी ख़ाली है । निगम आयुक्त ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर किशोर दगदी. बँटी नागर दिनेश सोलंकी वीरेंद्र शर्मा एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।