उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर चौड़ीकरण अंतर्गत खुदाई व निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान में भारत माता मंदिर की ओर के हिस्से की खुदाई मंदिर चौकी तक पहुंच चुकी है। वहीं चौकी के आसपास के सभी निर्माण हटा दिये गये हैं एक-दो दिनों में मंदिर चौकी को कार्यालय के पास कमरे में स्थानांतरित कर दिया जायेगा।
मंदिर प्रशासक सोजान सिंह रावत ने चर्चा में बताया कि मंदिर परिसर चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेजगति से चल रहा है। ठेकेदार द्वारा गहरीकरण व खुदाई कार्य मंदिर चौकी के पास तक किया जा चुका है। इससे आगे बढऩे के लिये मंदिर चौकी को हटाया जाना है। समिति द्वारा अस्थायी रूप से पुलिस चौकी को मंदिर कार्यालय के पास कमरे में स्थानांतरित किया जा रहा है।
प्रोटोकॉल ऑफिस और पुजारियों का कमरा टूटा
मंदिर चौकी के पास ही प्रोटोकॉल आफिस और पुजारियों का कमरा सहित जूता स्टेण्ड था जिसे तोड़ दिया गया है जबकि पास ही स्थित सती माता मंदिर के आसपास के टीनशेड भी हटा दिये गये हैं। वर्तमान में सिर्फ पुलिस चौकी ही स्थित है जिसमें पुलिसकर्मी बैठकर कार्य कर रहे हैं।
सेटअप बदलने में होगी परेशानी
मंदिर चौकी में पुलिसकर्मियों का वायरलेस और सीसीटीवी कैमरों का सेटअप लगा है। चौकी अन्यत्र स्थानांतरित होने की स्थिति में नये सिरे से कनेक्शन व सेटअप जमाने में परेशानी होगी।