जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार




 उज्जैन ।मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा गरीब जनता को लूटने के लिए नवीन मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसका सीधा दुष्प्रभाव मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग पर पड़ेगा ।

सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में तराना विधायक महेश परमार, आलोट विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता ललित मीणा ने बताया कि वर्तमान में लगे हुए मीटरों में क्या गुण दोष है इसका आकलन किए बिना ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घर-घर में नवीन मीटर लगाए जा रहे हैं जिसका सीधा भार प्रदेश की गरीब जनता की जेब पर पड़ने वाला है।आरोप लगाते हुए आपने कहा कि शासन नवीन मीटर लगाने के नाम पर सब्सिडी खत्म करने की साजिश कर रहा है जो विद्युत कनेक्शन का वर्तमान टेरिफ 5:30 से 6 रुपए है वहां आगे बढ़कर 7 से ₹8 तक किए जाने का पूरा षड्यंत्र दिख रहा है। नये मीटर विद्युत की खपत ज्यादा बड़ा कर बता रहे है ।प्रदेश के अन्य शहरों में जहां भी यह विद्युत मीटर लगे हैं वहां पर यह सब बाते सामने आयी है साथ ही बिजली कंपनी संबंधी सभी कार्य  रीडिंग, लाइन काटने, और बिल का मैसेज ऑनलाइन होने के साथ ही विद्युत पुलिस जैसी  सभी योजनाएं जनता को परेशान करने वाली है और जेब पर भार बढ़ाने वाली है मध्य प्रदेश सरकार नवीन मीटर के मामले में अड़ियल रुख अपना कर उपभोक्ताओं का शोषण करने का प्रयास कर रही है ।कांग्रेस द्वारा उसका  पुरजोर विरोध किया जाएगा।आपने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि शासन की नवीन मीटर की मनमानी नीति का खुलकर विरोध करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post