उज्जैन।शहर में लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले पांच बदमाशों को जीवाजीगंज पुलिस की टीम ने बीती रात रामजनार्दन मंदिर से चित्रगुप्त मंदिर की ओर जाने वाले सुनसान खेत से पकड़ा और इनके पास से पिस्टल, तलवार चाकू सहित चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद की हैं। पकड़ाए बदमाशों ने पिछले दिनों गढ़कालिका मार्ग पर झारखंड से उज्जैन दर्शन को आये दर्शनार्थियों के साथ लूट की वारदात भी कबूली है।
टीआई मनीष मिश्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रामजर्नादन मंदिर के पास स्थित चित्रगुप्त मंदिर की बगल के खेत में बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर एसआई प्रमोद भदौरिया के साथ टीम को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना किया गया। यहां पहुंची टीम ने घेराबंदी कर करण उर्फ भूरा पिता पीरूलाल 23 वर्ष निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी, राहुल उर्फ अमीरचंद पिता मुन्नालाल 24 वर्ष निवासी कमल कॉॅलोनी, महेश पिता जगदीश 24 वर्ष निवासी धौसवास रतलाम, सचिन पिता महेशचंद 18 वर्ष निवासी बलाईवाड़ा जूना सोमवारिया और सूरज पिता रमेशचंद 32 वर्ष निवासी जूना सोमवारिया को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक नकली पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू व एक तलवार के साथ चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद की।
दो बदमाश पहले भी पकड़ा चुके लूट की योजना में
पुलिस ने बताया कि करण उर्फ भूरा और राहुल उर्फ अमीरचंद को कुछ माह पहले पुलिस ने डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया था। पकड़ाये बदमाशों के महाकाल, खाराकुआं, चिमनगंज आदि थानों में चोरी, मारपीट और लूट के आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
चोरी की बाइक पर दिया था लूट को अंजाम
पुलिस के अनुसार 27 जनवरी को मुकेश पिता श्यामसुंदर अग्रवाल निवासी गोलारोड रामगढ़ फंटा झारखंड पत्नी नेहा अग्रवाल व दो अन्य रिश्तेदारों के साथ उज्जैन दर्शन करने आये थे। उक्त लोग महाकाल मंदिर से ई-रिक्शा में सवार होकर कालभैरव मंदिर जा रहे थे उसी दौरान गढ़कालिका-विक्रांत भैरव मार्ग पर अज्ञात बाइक सवारों ने नेहा अग्रवाल का पर्स छीन लिया था जिसमें 80 हजार रुपये कीमत का हीरे का हार, सोने की अंगूठी, 500 रुपये नगद व मोबाइल रखा था। इस वारदात को महेश पिता जगदीश भील और सचिन उर्फ अप्पू खोटा निवासी जांसापुरा ने चोरी की बाइक पर अंजाम दिया था। दोनों बदमाशों ने कबूला कि उन्होंने चोरी की बाइक पर लूट की वारदात की थी। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हीरे का हार बरामद कर लिया है। दोनों बदमाशों ने वारदात में प्रयुक्त बाइक गुदरी चौराहे से चोरी करना भी कबूला है।