मनुष्य का मन प्रकृति के साथ जुड़ा है, बटरफ्लाई डोम बनाने के निर्देश, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने आज नौलखी इको टूरिज्म पार्क का भ्रमण किया



 


उज्जैन 05 फरवरी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार 5 फरवरी को वन विभाग के अधिकारियों के साथ मक्सी रोड स्थित नौलखी इको टूरिज्म पार्क का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य का मन प्रकृति के साथ जुड़ा रहता है। वृक्ष हमारे लिये ऑक्सीजन का काम करते हैं। उज्जैन शहर में एक वर्ष में लगभग एक करोड़ से अधिक लोग टूरिज्म की दृष्टि से आते हैं। उन्होंने कहा कि नौलखी इको टूरिज्म पार्क को और बेहतर विकसित किया जाये, ताकि देवदर्शन के साथ-साथ बाहर से आने वाले व्यक्तियों का यहां भ्रमण हो सके। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक इस्टीमेट बनायें, ताकि विधायक निधि से बटरफ्लाई डोम का निर्माण कराया जा सके। डॉ.यादव ने निर्देश दिये कि पार्क में ट्यूबवेल लगवाने के लिये पीएचई को पत्र भेजा जाये, ताकि ट्यूबवेल लगवाया जा सके। डॉ.यादव ने वन विभाग के द्वारा नौलखी इको टूरिज्म पार्क में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और निर्देश दिये कि पार्क को और बेहतर विकसित किया जाये, ताकि टूरिज्ट एवं आम आदमी आ सकें।

मुख्य वन संरक्षक श्री अजय यादव ने कहा कि उज्जैन जिले में जंगल का क्षेत्र कम है। ग्रीन झोन अधिक होना चाहिये, ताकि हमें ऑक्सीजन मिलती रहे। इंसान का जीवन सुकूनभरा होना चाहिये। इसके लिये व्यक्ति का प्रकृति की ओर लगाव हो और अधिक से अधिक व्यक्ति पेड़-पौधे लगायें और उनका संवर्धन, संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि वनों का संरक्षण, संवर्धन होना आवश्यक है। पार्क को और बेहतर विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। आने वाले समय में नगर वन बनाया जायेगा। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी श्री नरेन्द्र पंडवा ने कहा कि नौलखी इको टूरिज्म पार्क में इंटरप्रिटेशन सेन्टर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य किये गये हैं। पार्क को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोग प्रकृति से जुड़ने का आनन्द ले सकें। पार्क में वन्य प्राणी भी हैं जैसे नीलगाय, हिरण, खरगोश आदि कई प्रकार के वन्य प्राणी हैं। उन्होंने कहा कि इको पार्क के पास ही भारत सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण नगर वन क्षेत्र बनाया जायेगा। जिस प्रकार से नगरीय क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक हेतु व्यक्ति घूमते हैं और नगरीय निकाय द्वारा व्यवस्थाएं की जाती हैं, उसी तरह की व्यवस्था की जायेगी। पर्यावरण जागरूकता के लिये विभाग समय-समय पर कार्य कर रहा है। वन अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अनुभा त्रिवेदी ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को अवगत कराया कि नौलखी इको टूरिज्म पार्क में भ्रमण के दौरान आने वाले बच्चों से फीडबेक मिला है कि पार्क में फिसलपट्टी, झूले आदि लगाये जायें। इस सम्बन्ध में विभाग आवश्यक व्यवस्था करेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ वाहन के द्वारा नौलखी पार्क का भ्रमण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को और अधिक विकसित करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने इको पार्क परिसर में बिल्वपत्र का पौधारोपण किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस दौरान पेगोड़ा पर चढ़ाई की। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले वन क्षेत्र उज्जैन जिले में अत्यन्त कम हैं। वन विभाग के द्वारा मक्सी मार्ग पर नौलखी वन क्षेत्र में इको विकास बोर्ड भोपाल द्वारा उक्त क्षेत्र में मनोरंजन पार्क की स्थापना की है। इस वन क्षेत्र के अन्दर पैदल कच्चा मार्ग, पगडंडी, सायकल ट्रेक, तालाब गहरीकरण आदि विकास कार्य कराये गये हैं। पार्क में प्रवेश के लिये भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। मुख्य वन क्षेत्र पूर्व में एक घांस बीड़ मात्र था। अब वृक्षारोपण एवं उसकी सुरक्षा से कई हेक्टेयर क्षेत्र में घने जंगल के रूप में विकसित हो चुका है। वन क्षेत्र को नजदीक से देखने व अनुभव करने के लिये विभाग ने अथक प्रयासों से मनोरंजन क्षेत्र नौलखी को विकसित किया है। यहां पर्यटक बकायदा अनुमति प्राप्त कर जंगल का भ्रमण कर सकते हैं और जंगल में विभिन्न वन्य प्राणियों एवं पक्षियों को देख सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post