खरसौदकला में नवीन उप तहसील (टप्पा) प्रारम्भ




उज्जैन 03 फरवरी। राजस्व विभाग द्वारा जारी स्वीकृति के अनुसार 3 फरवरी को बड़नगर तहसील के खरसौदकला में नवीन उप तहसील (टप्पा) प्रारम्भ कर दिया गया है। न्यायालय नायब तहसीलदार कार्यालय का शुभारम्भ आज स्थानीय कृषि उपज मंडी के कार्यालय में एसडीएम डॉ.योगेश तुकाराम भरसट द्वारा किया गया। तहसीलदार श्री सुरेश नागर ने बताया कि राजस्व निरीक्षक वृत्त एक एवं दो के कुल 45 पटवारी हलके के कुल 60 ग्राम इस टप्पे में शामिल किये गये हैं। खरसौदकला उप तहसील के कार्यक्षेत्र की परिधि में ग्राम भाटपचलाना सावंतपुरा, बरड़िया, नौगावां, बालोदा कोरन, अजड़ावदा, ओरड़ी, नारेलाखुर्द, मलोटा, बांदरबेला, बनबनी, भुंवासा, कान्याखेड़ी, लिम्बास, चिरोला, राठोरखेड़ी, मुंगावदा, करड़वास, लसुड़िया, सलवा, सिलोदिया, मुंगावदी, खरसौदकला, रावदियापीर, मिंडका, कल्याणपुरा, कमानपुर, उड़सिंगा, पडुन्याखेड़ा, मुंडत, खेड़ा नारायण, खंडोदा व सिमलावदा शामिल है। उक्त टप्पा कार्यालय पर प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सुनवाई होगी व समस्त राजस्व कार्य किये जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post