उज्जैन। कल से भाजपा मंत्रियों, विधायकों का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर उज्जैन में आयोजित होने वाला है जिसमें देश भर के बड़े भाजपा नेता शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर से पहले बीडीएस द्वारा कार्यक्रम स्थल की जांच की वहीं पुलिस द्वारा शहर की होटल, लॉज धर्मशालाओं की चैकिंग की गई।
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों, विधायकों के अलावा देश भर के बड़े भाजपा नेता दो दिनों तक शहर में रहेंगे। वीआईपी मूवमेंट के चलते शहर के सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिये अलर्ट किया गया है। महाकाल, देवासगेट, नीलगंगा, नानाखेड़ा आदि थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में आने वाली होटलों की सघन चैकिंग की। बम निरोधक दस्ते की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर यंत्रों से जांच भी की।