आरपीएफ ने कमरी मार्ग से सायबर कैफे संचालक को किया गिरफ्तार…




लॉकडाउन के बाद चली विशेष ट्रेनों में टिकिट की कालाबाजारी


उज्जैन।लॉकडाउन के बाद रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया जिसमें बिना रिजर्वेशन यात्रा की किसी को अनुमति नहीं दी गई थी। इसी दौरान सायबर कैफे संचालक द्वारा रेलवे की वेबसाइड आईआरसीटीसी से टिकिटों की कालाबाजारी की जा रही थी। आरपीएफ ने कमरी मार्ग से कैफे संचालक को गिरफ्तार कर उसके पास से हेराफेरी में प्रयुक्त सीपीयू बरामद किया।


लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार के यात्री वाहन को परिचालन की अनुमति शासन द्वारा नहीं दी गई थी। इस दौरान अलग-अलग राज्यों के शहरों में फंसे मजदूरों और कामगारों के लिये रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों का संचालन कोरोना नियमों के अंतर्गत किया ताकि अत्यधिक आवश्यक होने पर दूसरे शहरों में फंसे लोग अपने-अपने घर लौट पाएं। इसके लिये रेलवे ने बिना रिजर्वेशन यात्रा की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रत्येक ट्रेन में सीटिंग से लेकर स्लिपर व एसी कोच में रिजर्वेशन के बाद ही यात्रा की जा सकती थी। इस कारण विशेष ट्रेनों में भी रिजर्वेशन के लिये लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट जारी हो रही थी और लोग अपने घरों तक पहुंच भी नहीं पा रहे थे। लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने रेलवे टिकिट की कालाबाजारी का धंधा शुरू किया। इस दौरान टिकिटों की कालाबाजारी करने वालों की जानकारी आरपीएफ ने एकत्रित की और कमरी मार्ग में रहने वाले एक सायबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया।


वेबसाइट का गलत उपयोग

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये आईआरसीटीसी वेबसाइड से रिजर्वेशन की सुविधा दी गई है। लोग घर बैठे अपनी टिकिट रिजर्व करा सकते हैं, लेकिन कुछ लोग इस वेबसाइड का गलत उपयोग करते हुए कंफर्म टिकिट की कालाबाजारी करते हैं। मंगलवार को आरपीएफ ने मुस्तफा अली पिता इरफान अली निवासी ओरापुरा बाखल कमरी मार्ग को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि मुस्तफा अली कमरी मार्ग पर सायबर कैफे संचालित करता है और यहीं पर कम्प्यूटर के माध्यम से रेलवे टिकिटों की कालाबाजारी भी करता था। उसको गिरफ्तार कर लॉकडाउन के दौरान बेची गई करीब 16 टिकिटें बरामद की गई साथ ही सीपीयू भी जब्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post