उज्जैन 11 फरवरी। 12 एवं 13 फरवरी को उज्जैन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विभिन्न मंत्रीगण एवं विशेष अतिथियों का आगमन व प्रवास होगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने विभिन्न स्थलों पर कानून व्यवस्था के लिये मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में जिले के सभी एडिशनल कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदारों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यक्ति अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे तथा किसी भी तरह से अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। बैठक में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, सभी एसडीएम मौजूद थे।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री, मंत्री एवं अन्य विशेष अतिथियों के आगमन के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये हैलीपेड पर एसडीएम श्री संजीव साहू, सर्किट हाऊस पर उपायुक्त श्रीमती कल्याणी पाण्डेय, मित्तल एवेन्यू होटल पर अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत, इम्पीरियल होटल पर एसडीएम श्री जगदीश मेहरा, होटल सॉलीटेयर पर नायब तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम, होटल केजीसी पर तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा, महाकालेश्वर मन्दिर पर अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, मुख्यमंत्री के कारकेट के साथ एसडीएम श्री गोविन्द दुबे, हरसिद्धि मन्दिर पर नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका मिमरोट, सहायक अधीक्षक भूअभिलेख सुश्री पूनमसिंह शेखावत, चिन्तामन गणेश मन्दिर पर नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार, राजस्व निरीक्षक श्री चन्द्रशेखर जोशी, कालभैरव मन्दिर पर राजस्व निरीक्षक श्री ताराचन्द जैन, मंगलनाथ मन्दिर पर राजस्व निरीक्षक श्री उद्धव बैराड़ी तथा शनि मन्दिर पर राजस्व निरीक्षक श्री कमल मेहरा की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है।