उज्जैन में ‘सरकार’,भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

 
 



प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया दीप प्रज्ज्वलन, मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंकजा मुुंडे व मंत्री नरोत्तम मिश्र मौजूद रहे

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के विधायकों का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। इससे पहले हरिफाटक-इंदौर रोड़ स्थित होटल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान शिविर में प्रदेश के भाजपा विधायक, सरकार के मंत्री सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर का उद्घाटन सुबह निर्धारित समय 11 बजे होना था लेकिन मुख्यमंत्री चौहान का हेलीकाप्टर कुछ समय देरी से उज्जैन पहुंचा। हेलीपेड पर उनका स्वागत सांसद फिरोजिया, नगर अध्यक्ष आदि नेताओं ने किया।



मुख्यमंत्री दताना मताना हवाई पट्टी से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां करीब 11.53 पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री ने प्रवेश किया। मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंच पर मौजूदगी के साथ शिविर का उद्घाटन हुआ।





इस संबंध में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि शिविर के कुल 7 सत्र होंगे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायकों को प्रशिक्षण देंगे। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post