उज्जैन _ कोरोना के ऐसे संक्रमित मरीज जिनका क्वॉरेंटाइन रखकर उपचार किया जाना संभव है , ऐसे मरीजों को अब प्रशन्ति गार्डन की छत के नीचे उपचार मिलने लगेगा। इस सम्बंध में सांसद श्री अनिल फिरोजिया की पहल पर प्रशन्ति गार्डन का मैनेजमेंट इसके लिए तैयार हो गया है।
सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि ऐसे मरीजो के लिए प्रशांति गार्डन पर 100 बेड का कोविड केअर सेंटर बनाया जाएगा । दो दिनों में सारी व्यवस्था जुटाकर यहां मरीजो को क्वॉरेंटाइन करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बुधवार को यहां पहुचे सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रबंधन से बात करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस सम्बंध में चर्चा की एवम की कार्रवाई जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा हैं।