उज्जैन में बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी के चलते विधायक धरने पर बैठ गए हैं. शहर में धारा 144 में प्रतिबंधित होने के बावजूद सांकेतिक उपवास पर अपने साथियो के साथ टावर चौराहे पर कांग्रेस विधायक महेश परमार धरने पर बैठे हैं. उज्जैन में पिछले 15 दिनों से कोरोना को लेकर चरमराई व्यवस्थाओं को लेकर धरना देने की बात वो कर रहे हैं. टावर चौराहे पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठे विधायक ने मध्य प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोगों की जान जा रही है और सीएम चुनाव में प्रचार कर रहे थे.
Tags
Hindi News