उज्जैन। माधवनगर अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने और बेड नहीं मिलने से मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा था। इसके लेकर अक्षरविश्व ने अन्य स्थानों पर मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया था। इसके चलते अब माधवनगर अस्पताल की ओपीडी को घास मंडी चौराहे पर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में फीवर क्लीनिक के नाम से शुरू किया गया लेकिन यहां 8.45 बजे ही मरीज पहुंचने लगे थे।
तब अस्पताल का स्टॉफ यहां कुर्सी-टेबल और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कर रहा था। वहीं साफ-सफाई हो रही थी। हालांकि कुछ देर बार फीवर क्लीनिक शुरू हो गया। । यहां छह कर्मचारियों का स्टाफ तैनात किया गया है। स्टाफ का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता मरीजों की जांच करना करना है। इसके तहत मरीजों का रजिट्रेशन करने के बाद जांच की जा रही है।
Tags
Hindi News