ऑक्सीजन सप्लाई रोकने पर नूरी खान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

 



 उज्जैन 27 अप्रैल. विगत 25 अप्रैल की रात्रि में तपोभूमि स्थित ऑक्सीजन प्लांट प्रदीप सेल्स कंपनी द्वारा ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे जा रहे थे . इस दौरान सुश्री   नूरी खान एवं उनके साथियों द्वारा यहां पर धरना प्रदर्शन करते हुए आगर, देवास एवं उज्जैन को भेजे जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर भरने के कार्य एवं वाहन को रवाना होने में बाधा उत्पन्न की गई ।इस बाधा से देवास के अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचने में विलंब हुआ जबकि देवास के हॉस्पिटल में केवल 2 घंटे की अक्सीजन ही बची थी ।

उल्लेखनीय है कि  राज्य शासन  द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत  देवास व आगर में ऑक्सीजन  रिफिलिंग प्लांट नहीं होने के कारण उज्जैन से ही इन जिलों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा रही थी . उक्त नेत्री द्वारा लगभग आधे घंटे तक वाहनों को रोका गया । पुलिस द्वारा उद्योग विभाग  मैनेजर श्री अतुल वाजपेयी  द्वारा की गई रिपोर्ट के आधार पर नूरी खान के विरुद्ध धारा 188 ,353 ,269  एवम  270  तथा  महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post