उज्जैन: उज्जैन स्तिथ चारधाम मंदिर के पास मानसिंगा भवन में एमपी स्टेट सिविल कॉर्पोरेशन में क्षेत्रीय एवम जिला कार्यालय में अधिकारियों का सेवा निवृत कार्यक्रम रखा गया जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय में श्री रंजीत भाले जी और जिला कार्यालय के मैडम कृष्णा शर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री योगेश सिंह जी, जिला प्रबंधक महोदय श्री आर के पोरवाल जी एवम वरिष्ठ सहायक श्री अभय जैन एवम समस्त अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्तिथि रही ।
जिसमे सेवा निवृत हो रहे अधिकारियों का शाल और माला से सम्मान किया गया और उदबोधान दिया गया और सभी के जीवन की मंगल कामना की गई।
जिसमे स्वरपाहर ,ओर भोजन का कार्य क्रम किया गया ।
जिला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट