भगवान श्री महाकालेश्वर के वैभव, एैश्वर्य और गरिमा की छटा चारो ओर बिखेरते हुए निकली भगवान की तीसरी सवारी
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री सिंह ने सभामण्डप में किया श्री चंद्रमोलीश्वर भगवान का पूजन
उज्जैन 09 अगस्त 2021: भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण माह की तीसरी सवारी सोमवार को पूरे ठाट-बांट और शाही स्वरूप में निकाली गई। भगवान श्री महाकालेश्वर की जय-जयकार से पूरी अवंतिका नगरी गुंजायमान हो उठी। सवारी निकलने के पूर्व मंदिर परिसर स्थित सभामंड़प में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सपरिवार भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर का पूजन किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार ने भी श्री चन्द्रमौलीश्वर भगवान का पूजन किया। पूजन पुजारी श्री आशीष शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान ए. एस. पी. श्री अमरेंद्र सिंह , महंत श्री विनीत गिरी, मंदिर समिति की सहायक प्रशासक सुश्री पूर्णिमा सिंगी, श्री मूलचंद जूनवाल आदि उपस्थित थे। पूजन के पश्चात सभी गणमान्यो ने पालकी को नगर भ्रमण की ओर रवाना किया।
भगवान श्री महाकालेश्वर की पालकी जैसे ही मंदिर प्रांगण से होते हुए श्री महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची वहां सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी (गार्डऑफ ऑनर) दी गई। सवारी में रजत पालकी में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश नगर भ्रमण पर अपनी प्रजा का हाल जानने निकले।
उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट