meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> पत्रकारों द्वारा नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन दिया

पत्रकारों द्वारा नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन दिया




 उज्जैन _तरणताल स्थित प्रेस क्लब भवन का आधा हिस्सा सिटी प्रेस क्लब को दिए जाने के संबंध में पत्रकारों ने नगर निगम कमिश्नर को दिया ज्ञापन दिया गया।
उज्जैन शहर में पूर्व में एक प्रेस क्लब था तथा सभी पत्रकारों ने मिलकर तरणताल स्थित नगर निगम की जमीन पर हाल निर्माण किया था प्रेस क्लब के फाउंडर मेंबर ओ को निकालने के बाद अब दो प्रेस क्लब हो गए हैं तथा आधे पत्रकार सिटी प्रेस क्लब के सदस्य हैं वर्तमान में पत्रकार वार्ता के लिए फ्रीगंज में दो आयोजन हो रहे हैं ऐसे में तरणताल स्थित प्रेस क्लब के नीचे के हॉल में पार्टीशन आधा हिस्सा सिटी प्रेस क्लब को दिया जाए जिससे कि यहां प्रेस की गतिविधियां संचालित हो सके उल्लेखनीय है कि सिटी प्रेस क्लब में सभी प्रिंट मीडिया समाचार पत्रों के मालिक बड़ी संख्या में जनरलिस्ट सदस्य हैं इस संबंध में तत्काल आदेश करने के लिए नगर निगम कमिश्नर से संस्था द्वारा अपील की गई
उज्जैन से विशाल जैन  की रिपोर्ट✍️

Post a Comment

Previous Post Next Post